

गुलाबपुरा। धनोप गांव क्षेत्र के वरिष्ठ बुजुर्ग ठा. देबी सिंह पंवार का निधन हो गया है जिनकी उम्र 103 वर्ष थी।पंवार ने गुरुवार को अपने जीवन की अंतिम सांस ली थी।जिनका शुक्रवार तड़के धनोप गांव खारी नदी स्थित मोक्षधाम में अंतिम संस्कार किया जहाँ बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे उन्हें गाजे बाजे रामधुनी सत्संग के साथ ले जाया गया,जहाँ ज्येष्ठ पुत्र दुर्गासिंह पंवार सहित पुत्रों ने मुखाग्नि दी। पाठको को बता दें कि दिवंगत ठा. पंवार के परिवार में चार पुत्र,ग्यारह पौत्र,छ प्रपौत्र है । दिवंगत बुजुर्ग ठा. पंवार का बड़ा भराभूरा परिवार हैं जो अभी भी संयुक्त परिवार के रूप में धनोप में निवास कर रहा है जिनका सबसे बड़ा प्रपौत्र पच्चीस वर्ष की उम्र का हैं वही चार-पांच पीढी के लोग एक साथ उनके नेतृत्व में रह रहा हैं।ज्येष्ठ पुत्र दुर्गासिंह पंवार ने जानकारी देते हुए बताया कि मेरे पिता रावणा राजपूत समाज के बड़े समाजसेवी के साथ समाज में प्रतिष्ठित थे,क्षेत्र में समाज के लोगो द्वारा उनकी बात को तवज्जो दी जाती थी,वो सदैव रावणा राजपूत समाज के विकास के लिए प्रयासरत रहते थे,वे निडर प्रवृत्ति के स्पष्ट वक्ता थे तथा धनोप के वरिष्ठ नेता के रूप में पहचान रखते हुए यहाँ की राजनीति को प्रभावित करते थे