
गुलाबपुरा। भारत विकास परिषद द्वारा शनि अमावस्या के अवसर पर अपने सेवा प्रकल्प अंतर्गत रेफरल चिकित्सालय और जननी केंद्र पर भर्ती मरीजों को फल और नवजात शिशुओं को किट वितरित कर उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की ।प्रभारी मीनाक्षी भाटिया ने बताया कि फल व्यवस्था परिषद परिवार के वरिष्ठ सदस्य नन्द किशोर काबरा और किट की व्यवस्था साक्षी एंटरप्राइज के अनुराग चौधरी द्वारा की गई। इस अवसर पर किशोर राजपाल , अनुराग चौधरी, सेवा समन्वयक कन्हैया लाल सोनी,प्रेम चंद दिनवानी (गुड्डू भाई) और चिकित्सा कर्मियों ने सहयोग प्रदान किया।प्रति पूर्णिमा और अमावस्या पर परिषद द्वारा यह सेवा कार्य किया जा रहा है ।

