

गुलाबपुरा । स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता (17 वर्ष छात्र छात्रा वर्ग) का आयोजन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय अमरगढ़ (ब्लॉक मांडल) में हुआ। इस प्रतियोगिता में शिशु सदन माध्यमिक विद्यालय गुलाबपुरा के छात्र-छात्राओं ने इंडियन राउंड में टीम वाइज सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर स्वर्ण पदक जीता। प्रधानाध्यापिका चारू वर्मा ने बताया कि छात्र वर्ग में प्रज्ञान शर्मा कक्षा 9 अखिलेश रायका कक्षा 9, शुभम शर्मा कक्षा 9 तथा प्रिंस कुमार कक्षा 7 ने भाग लिया, और सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर टीम प्रतिस्पर्धा इंडियन राउंड में स्वर्ण पदक प्राप्त किया। प्रज्ञान शर्मा व्यक्तिगत प्रतिस्पर्धा में 582 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान पर तथा अखिलेश रायका 577 अंक के साथ द्वितीय स्थान पर रहे।छात्रा वर्ग में यशस्वी सिंह राठौड़ कक्षा 10 ,मिहिका सोमानी कक्षा 10 ,चारवी शर्मा कक्षा 9 ,गुड्डन गुर्जर कक्षा 7 ने टीम वाइस इंडियन राउंड में प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक प्राप्त किया।यशस्वी सिंह 499 अंक के साथ तृतीय स्थान पर रही।विद्यालय निदेशक आदित्य श्रीवास्तव ने बताया कि राज्य स्तर पर प्रज्ञान शर्मा,अखिलेश रायका, यशस्वी सिंह राठौड़,मिहिका सोमानी 17 वर्षीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में (30-9-25 से )धौलपुर में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भीलवाड़ा जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे।इस अवसर पर विद्यालय समिति अध्यक्ष अरुण कुमार शर्मा,संस्थापिका कामिनी वर्मा तथा सभी स्टाफ सदस्यों ने खिलाड़ियों को व उनके अभिभावकों को हार्दिक बधाई दी और उज्जवल भविष्य हेतु शुभकामनाएं प्रेषित की।