
भीलवाड़ा। जिले के आसींद कस्बे में भाजपा नेता लादूलाल तेली ने सूदखोरों से परेशान होकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें देवीलाल मेवाड़ा और सत्यनारायण जोशी शामिल हैं। देवीलाल पर आरोप है कि उसने लादूलाल से मूल रकम की पांच गुणा राशि वसूलने के बाद भी उन्हें प्रताड़ित किया, जबकि सत्यनारायण जोशी पर आरोप है कि उसने लादूलाल की जमीन पर कब्जा करने की कोशिश की और उन्हें धमकाया।इन आरोपियों को किया गिरफ्तार देवीलाल मेवाड़ा आसींद तेली मोहल्ला निवासी है। उस पर आरोप है कि उसने लादूलाल तेली से वर्ष 2010 में घर खर्च और काम धंधे के लिए उधार लेन-देन शुरू किया और बाद में उन्हें प्रताड़ित किया। सत्यनारायण जोशी ब्राह्मणों की सरेरी का निवासी है। उस पर आरोप है कि उसने लादूलाल की जमीन पर कब्जा करने की कोशिश की और उन्हें धमकाया
ये थे पुलिस टीम में :-
इस कार्रवाई को अंजाम देने वाली टीम में हंसपाल सिंह थानाधिकारी थाना आसीन्द
आशीष मिश्रा साईबर रौल मूल सिंह कानि.महेन्द्र सिंह कानि,मनफूल कानि,सुरेन्द्र कुमार कानि,भानूप्रकाश कानि, धर्मीचन्द कानि,पिन्टू कानि साइबर सेल शांमिल थे ।
पुलिस की अपील:-
जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने आम लोगों से अपील की है कि जो लोग सूदखोरों से परेशान हैं, वे पुलिस नियंत्रण कक्ष नम्बर 01482-232011, व्हाट्सएप नम्बर 87648-57492, ऑफिस कंट्रोल नम्बर 01482-232675, व्हाट्सएप नम्बर 87648-57007 से सम्पर्क कर शिकायत दर्ज
कराएं।

