
नव-निर्वाचित अध्यक्षा सरिता कोठारी ने सौंपे विविध दायित्व
बिजयनगर। श्री सकल दिगंबर जैन समाज, बिजयनगर के महिला मंडल की नव-निर्वाचित अध्यक्षा सरिता कोठारी द्वारा मंडल की नवीन कार्यकारिणी का विस्तार किया गया।कार्यकम के दौरान अध्यक्षा सरिता कोठारी ने मंडल की गतिविधियों को अधिक सशक्त व संगठित रूप से संचालित करने हेतु विभिन्न सदस्यों को निम्नलिखित दायित्व सौंपे जिसमें परम संरक्षक शांता देवी शाह, संरक्षक मंजू देवी कासलीवाल, राजकुमारी कोठारी, मंत्री रानू बज, कोषाध्यक्ष ममता पहाड़िया, उपाध्यक्ष मंजू बड़जात्या, मीडिया प्रभारी विजया बाकलीवाल,संगठन मंत्री पूजा अजमेरा, सांस्कृतिक मंत्री अंकिता पाटौदी को बनाया गया। इस अवसर पर श्री दिगंबर जैन समाज अध्यक्ष सुनील कोठारी, शांतिनाथ जिनायतन मंदिर अध्यक्ष सुभाष कासलीवाल एवं महिला मंडल की नवनिर्वाचित अध्यक्षा सरिता कोठारी तथा समाज के सदस्यों द्वारा सभी नवदायित्वप्राप्त पदाधिकारियों को माथे पर तिलक कर एवं माला पहनाकर आत्मीय स्वागत एवं सम्मान किया गया। सभी को उनके नव दायित्वों हेतु बधाई एवं मंगलकामनाएँ दी गईं।

