

बिजयनगर । बिजयनगर में बरल रोड स्थित एक फार्म हाउस में हुई ₹97 लाख की सनसनीखेज लूटपाट का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनके पास से ₹35 लाख 43 हजार की राशि भी बरामद की है.
पुलिस के अनुसार, यह बड़ी वारदात हाल ही में बरल रोड पर स्थित एक फार्म हाउस में हुई थी, जहां से लुटेरे लाखों रुपये लूटकर फरार हो गए थे. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल विशेष टीमें गठित कर जांच शुरू की थी. गहन पड़ताल और तकनीकी विश्लेषण के बाद पुलिस इन दो आरोपियों तक पहुंचने में कामयाब रही.हालांकि, अभी भी बाकी आरोपियों की तलाश जारी है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही अन्य अपराधियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा और लूट की शेष राशि भी बरामद की जाएगी. इस खुलासे से इलाके में राहत की सांस ली गई है, लेकिन पूरी राशि की बरामदगी और सभी आरोपियों की गिरफ्तारी का इंतजार है.