

भीलवाड़ा । राष्ट्रीय राज मार्ग संख्या 758 पर सवाईपुर के कोटड़ी चौराहे के नजदीक एक ट्रैलर व कार में भिड़ंत हो गई, भिड़ंत के बाद दोनों वाहन सड़क से नीचे उतर गए गनीमत रही की कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ । भिड़ंत की सूचना पर सवाईपुर चौकी पुलिस घटना स्थल पर पहुंची । सूत्रों के मुताबिक कोटडी चौराहे से आगे खजीना चौराहे के निकट भीलवाड़ा की तरफ जा रहे एक ट्रेलर का कुछ हिस्सा सामने से आ रही कार से टकरा गया, जिसमें दोनों वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे नीचे खाई में उतर गए, लेकिन गनीमत रही कि इसमें किसी प्रकार से कोई हादसा नहीं हुआ और न ही कोई चोटिल ।