
भीलवाड़ा। राज्य निर्वाचन आयोग राजस्थान, जयपुर द्वारा निर्धारित कार्यक्रमानुसार नगर निकाय उप चुनाव माह सितम्बर, 2025 के तहत नगर पालिका गुलाबपुरा के वार्ड संख्या 28 के सदस्य निर्वाचन हेतु मतदान 03 सितम्बर, 2025 को होगा।जिला निर्वाचन अधिकारी के आदेशानुसार संबंधित निर्वाचन क्षेत्र एवं उसके 05 किलोमीटर परिधीय क्षेत्र में मतदान दिवस से 48 घंटे पूर्व अर्थात् 01 सितम्बर, 2025 को शाम 05.00 बजे से 03 सितम्बर, 2025 को शाम 05.00 बजे तक सूखा दिवस घोषित किया गया है। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा तथा पुनः मतदान की स्थिति में पुनः मतदान के दिन भी इसी प्रकार लागू रहेगा।