

गुलाबपुरा(रामकिशन वैष्णव) भादवो की कोटडी बीजासन माता मंदिर परिसर में बालाजी मंदिर हेतु 3600 वर्ग फिट जमीन भेंट की गई।भूमि दान गंगाधर भेड़ा पिता सोहनलाल भेड़ा निवासी कोटड़ी ने की है ।भामाशाह गंगाधर भेड़ा द्वारा माताजी कमेटी को अपनी जमीन का पट्टा सौंपा गया। इस दौरान भेड़ा परिवार के सदस्यों सहित कमेटी के पूसाराम जाट, रघुवीर जांगिड़, राजेश जाँजरा, सुरेश भादू, हरिराम कुम्हार, रतन लोहार, नरेंद्र चौधरी इत्यादि मौजूद रहे। भेंट की गई भूमि पर विकास कार्य होंगे।ग्रामीणों ने परिवार जनों का आभार ज्ञापित किया।