

गुलाबपुरा/भीलवाडा। एनडीपीएस एक्ट के मामले में गुलाबपुरा व डीएसटी टीम ने 5-5 हजार रुपये के दो इनामी आरोपितों को दबोच लिया है। दोनों को अनुसंधान अधिकारी के सुपुर्द किया गया गुलाबपुरा थाना पुलिस के मुताबिक प्रकरण संख्या 291/2022 धारा 8/15,18,25,29 एनडीपीएस एक्ट के मामले में वार्ड नंबर 34, रावतसर, हनुमानगढ़ निवासी सुमित पुत्र पृथ्वीराज भादू विश्नौई और प्रकरण संख्या 223/2024 धारा 8/15,25,29 एनडीपीएस एक्ट में 3 एनडब्लू, एम. नरवाल, हनुमानगढ़ निवासी डूंगरराम पुत्र कृष्णकुमार वांछित थे। जिला पुलिस अधीक्षक के आदेश से चलाये जा रहे अभियान के तहत डीएसटी व गुलाबपुरा पुलिस की टीम ने दोनों आरोपितों को दबोच कर अनसंधान अधिकारी के सुपुर्द कर दिया। दोनों से अनुसंधान किया जा रहा है।
पुलिस का कहना है कि दोनों पर 5-5 हजार रुपये का ईनाम घोषित था।
ये थे टीम में शामिल
थाना प्रभारी हनुमान सिंह, डीएसटी हैडकांस्टेबल अशोककुमार, पिंटू, किशोर, गोपालराम, राकेश, कन्हैयालाल, शंकर लाल