

मंदिर में स्थापित देवी, देवताओं का होगा विशेष सिंगार, पूजा अर्चना, मंदिर की होगी भव्य सजावट
गुलाबपुरा: शक्ति की अधिष्ठात्री मां दुर्गा की पूजा के लिए तैयारियां जोरों पर हैं. 22 सितंबर से कलश स्थापना के साथ शारदीय नवरात्रा की शुरुआत हो रही है, जो 2 अक्टूबर को विजयादशमी पर भव्य शोभायात्रा के साथ संपन्न होगी. इस साल मां का आगमन हाथी पर हो रहा है जो धन धान्य और अच्छी बारिश का प्रतीक है.
10 दिनों तक होगी दुर्गा मां की विशेष पूजा अर्चना दुर्गा सप्तशती पाठ
श्री श्री 1008 कल्लाजी राठौड़ के मुख्य उपासक बजरंग लाल शर्मा ने बताया की 22 सितंबर को आचार्य घनश्याम शास्त्री के द्वारा विधि विधान से स्थापित देवी देवताओं की पूजा अर्चना करके अभिजीत मुहूर्त में घट स्थापना,नवग्रह मंडल,षोडश (सोलह) मातृकाएँ और भद्र मंडल (सर्वतोभद्र मंडल) स्थापित किए जाएंगे।मां के नौ रूपों की विशेष पूजा अर्चना और ,दुर्गा सप्तशती,पाठ, दस दिनों में संपन्न होगा। रोज सुबह आरती 6.15 बजे व सायं काल 7.30 बजे होगी ।आरती के बाद रोज श्री कल्लाजी राठौड़ की गाद्दी लगेगी। अष्टमी को हनुमान चालीसा का पाठ होगा। नवमी को हवन होगा। दशमी को भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी। उसके बाद प्रसाद वितरण किया जाएगा।