

गुलाबपुरा। वेदांत साधकाश्रम,गुलाबपुरा में विराजमान श्री राजराजेश्वरी दक्षिणेश्वरी महामाई एवं भैरव सिद्ध पीठ में आगामी 21 सितम्बर अमावस्या रविवार से नवरात्रि महापर्व मनाया जाएगा।रविवार अमावस्या को अभिजीत मुहूर्त में नवरात्रि स्थापना होगी और दशमी को पूर्णाहुति के साथ नवरात्रि पूर्ण होगी।नवरात्रि में प्रतिदिन प्रातः8.15 बजे श्रृंगार भोग आरती,एवं सायंकाल 7 बजे संध्या आरती होगी।प्रतिदिन दुर्गा हवन,मां का अभिषेक,पुष्पों से श्रृंगार एवं कन्या पूजन होगा।अष्टमी मंगलवार 30 सितंबर को महापूजा होगी एवं कन्या भोजन किया जाएगा।भगवान भैरव की सिद्ध पीठ एवं यहां विराजमान राजराजेश्वरी दक्षिणेश्वरी महामाई एवं राजराजेश्वर दक्षिणेश्वर भगवान शिव के दर्शन बहुत अलौकिक है एवं मनोकामना पूर्ण करने वाले है। मंदिर समिति ने सभी भक्त श्रद्धालुओं से निवेदन किया है कि सभी भक्त दर्शन हेतु पधारे एवं अपने भाव समर्पित कर अपनी मनोकामना पूर्ण करे।