
जयपुर। रींगस रेलवे ने बाबा श्याम के लक्खी मेले के दौरान आने वाले श्रद्धालुओं के लिए जयपुर से रींगस व रींगस से जयपुर के लिए 4 मेला स्पेशल यात्री रेलगाड़ियों का संचालन 5 व 6 मार्च को प्रारंभ कर रहा है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जन संपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि पांच मार्च से जयपुर से रींगस व रींगस के लिए यात्री रेलगाड़ी 09737 व 09738 का 11 मार्च तक संचालन करेगी। यात्री रेलगाड़ी 09737 जयपुर से 5 मार्च को दोपहर 3:45 पर रवाना होगी, जो शाम को 5:40 बजे रींगस पहुंचेगी।यात्री रेलगाड़ी 09738 रींगस से शाम 6:10 पर रवाना होगी। जो रात 7:35 पर जयपुर पहुंचेगी। इन दोनों रेलगाड़ियों का ठहराव ढेहर का बालाजी, नींदड़ बैनाड़, चौमू सामोद व गोविंदगढ मलिकपुर रेलवे स्टेशनों पर रहेगा। इसी तरह यात्री रेलगाड़ी 09739 छहः मार्च को जयपुर से सुबह 8:35 पर रवाना होकर सुबह 10:25 पर रींगस पहुंचेगी।
तथा रेलगाड़ी 09740 रींगस से 6 मार्च को सुबह 11:50 पर रवाना होकर दोपहर 1:55 पर जयपुर पहुंचेगी। दोनों रेलगाड़ियों का ठहराव ढेहर का बालाजी, नींदर बैनाड़, भट्टों की गली, चौमू सामोद, लोहरवाड़ा, गोविंदगढ मलिकपुर व छोटा गुढा रेलवे स्टेशनों पर रहेगा।