

मेहरू कलां। कस्बे के मेहरू रोड़ पर सरकार ने किसानों के कल्याण के लिए एवं फसल उत्पादन का उचित मूल्य मिले, इसको लेकर 35 बीघा भूमि क्षेत्रफल पर कृषि उपज मंडी का निर्माण तो कर दिया लेकिन मंडी अधिकारियों की अनदेखी सरकार की लापरवाही के चलते हर वर्ष सरकार को करोड़ों रुपयों के राजस्व से वंचित होना पड़ रहा इसके साथ ही सरकार की महत्वपूर्ण किसानो के लिए चलाई जा रही योजनाओं से वंचित होना पड़ रहा है वहीं व्यापारियों द्वारा मंडी परिसर में व्यापार की रुचि कभी नहीं दिखाई जिसके चलते सरकार को हर वर्ष लाखों रुपए के राजस्व के नुकसान के साथ किसान भाइयों को भी सरकार द्वारा मिलने वाली सुविधाओं से वंचित होना पड़ रहा वहीं कृषि उपज मंडी में व्यापार प्रारंभ नहीं होने से स्थानीय मजदूरों को भी रोजगार के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा कई बार कस्बे के जागरूक लोगों ने कृषि उपज मंडी अधिकारियों सहित केकड़ी विधायक शत्रुघ्न गौतम से मंडी परिसर में ही व्यापारियों को पाबंद कर कृषि उपज मंडी की रौनक प्रारंभ करने की मांग की परंतु स्थानीय व्यापारियों के साथ कृषि उपज मंडी अधिकारियों की आपसी तालमेल के अभाव में बंपर जींस के उत्पादन के बावजूद भी करोड़ों की लागत से निर्माण हुई मंडी में किसान अपना फसल उत्पादन कृषि उपज मंडी में नहीं बेचकर औने पोने दाम में ही व्यापारी द्वारा किसान भी बिचोलियो को बेच देते जिससे सरकार को राजस्व के नुकसान के साथ ही फसल उत्पादन का उचित मूल्य नहीं मिलने से किसानों को भी आर्थिक हानि उठानी पड़ रही है
राज्य एवं केंद्र सरकार द्वारा किसान भाइयों के हित में चलाई जा रही कई लोक कल्याणकारी योजनाओं से भी वंचित होना पड़ रहा है। किसान भाइयों के कल्याण के लिए केंद्र सरकार ने पिछले वर्ष भारतीय खाद्य निगम का क्रय केंद्र खुलने के बावजूद भी कृषि मंडी परिसर में मूलभूत सुविधाओं का अभाव होने से किसान अपना माल कृषि मंडी में बेचने की बजाय बाजार में ही बेच देते है। पंजीकृत मंडी अधिकारियों की उपेक्षा का दंश झेल रही जिससे सरकार को हर वर्ष लाखों रूपये के राजस्व का नुकसान उठाना पड़ रहा। ग्राम वासियों ने बताया कि अजमेर संभाग में कादेड़ा कृषि उपज मंडी सबसे बड़ी गोंण मंडी होने एवं कादेड़ा में भारतीय खाद्य निगम का क्रय केंद्र खुलने के बावजूद भी कृषि उपज मंडी किसानो की फसलो का इंतजार कर रही है,
इनका कहना
अधिकारियों को किसानों के लिए ध्यान देना चाहिए व्यापारियों के लिए मंडी परिसर में सुविधाएं उपलब्ध कराना मंडी समिति का काम है इसके साथही मंडी में व्यापार होने से आमजन को रोजगार मिलेगा सरकार को चाहिए कि आमजन के लिए कल्याण के मंडी में व्यापार प्रारंभ करें
चंद्रसेन कीर
कादेड़ा किसान संघर्ष समिति एवं डेयरी अध्यक्ष