

गुलाबपुरा। आज दिनांक 31/03/25 को सांय 6.15 बजे देवनारायण मंदिर पर भारतीय टेक्सटाईल मजदूर संगठन जिला भीलवाड़ा की बैठक संरक्षक सत्यनारायण शर्मा (नेता जी) के सानिध्य मैं हुई जिसमे सर्वसहमति से प्रस्ताव (निर्णय) लिया गया की आने वाले समय मैं सभी टेक्सटाईल श्रमिकों को संगठन से जोड़ना व श्रमिकों के हितो की रक्षा के लिए आवश्यक कदम उठाना बैठक मैं अध्यक्ष विकास मेवाड़ा,महामंत्री हेमंत कुम्भकार, कोषाध्यक्ष कृष्ण सिंह राजावत, सचिव घीसा लाल माली, प्रचार मंत्री मुकेश सेन, कार्यालय मंत्री सुखदेव महरडा, उपाध्यक्ष सुरेश कुमार एवं कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।