

गुलाबपुरा। शक्ति दिवस पर भारत विकास परिषद द्वारा एनीमिया मुक्त राजस्थान कार्यक्रम के अंतर्गत पीएम श्री राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, श्री गांधी उच्च माध्यमिक विद्यालय गुलाबपुरा ,रा बा उ मा वि आगूचा,महात्मा गांधी राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय हुरड़ा में बालिकाओं की हिमोग्लबिन जांच चिकित्सा विभाग के सौजन्य से कराई गई।
परिषद की ओर से बालिकाओं को गुड और चना वितरित किया गया ।चिकित्सा विभाग द्वारा आयरन की गोलियां जरूरतमंद बालिकाओं को देकर आवश्यक निर्देश दिए गए।इस अवसर पर महिला प्रमुख मुन्नी देवी जागेटिया भगवती देवी मूंदड़ा लीला देवी गग़्गड,मीनाक्षी भाटिया ,मधु कलवार, पिंकी शर्मा ,सुमित्रा माहेश्वरी,चंद्रा जीवनानी ,संस्था प्रधान मैना चारण , सत्यनारायण अग्रवाल , रीमा मीणा सहित परिषद के कन्हैया लाल सोनी,ओम प्रकाश शर्मा, किशोर राजपाल, दिनेश छतवानी,महादेव मूंदड़ा ने कार्यक्रम में सहयोग प्रदान किया ।कुल लगभग 1500 बालिकाओं की एनीमिया जांच की गई। चिकित्सा विभाग द्वारा आगामी दिवस में गांधी कन्या महाविद्यालय, गागेडा, तस्वारिया, हुरड़ा और आगूचा के अन्य विद्यालयों में भी एनीमिया जांच शिविर लगाये जाना प्रस्तावित है।