

गुलाबपुरा। धर्म और आस्था के प्रतीक श्री श्री 1008 बाबा बालक नाथ जी महाराज के 53वेंजन्मदिवस के पावन अवसर पर श्रद्धा, भक्ति और उल्लास से ओतप्रोत एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया। इस दिव्य आयोजन में क्षेत्र के प्रमुख गणमान्य व्यक्तियों और सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लेकर बाबा जी के चरणों में अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए।इस अवसर पर पूर्व विधायक गायत्री देवी, राष्ट्रीय मंत्री बैरवा महासभा श्यामलाल बैरवा, भाजपा जिला कोषाध्यक्ष आशीष सांड,सुरेंद्र जयपुर, पूर्व युवा मोर्चा अध्यक्ष सतीश ओझा, वर्तमान युवा मोर्चा अध्यक्ष हितेश मेवाड़ा, रोहित चौहान, मुकेश बैरवा समेत अन्य सम्मानित जनों ने बाबा जी को मालाएं, शॉल, साफा और तस्वीर भेंट कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।
पूरे आयोजन में भक्तों ने बाबा जी की दीर्घायु,उत्तम स्वास्थ्य और युगों-युगों तक जनकल्याण करते रहने की कामना की। बाबा जी के चरणों में शीश नवाकर अनुयायियों ने उनके मार्गदर्शन में जीवन को सार्थक और सफल बनाने का संकल्प लिया।इस दिव्य दिन पर उपस्थित सभी भक्तों ने बाबा बालक नाथ जी महाराज के आदर्शों और उपदेशों से प्रेरणा लेने का आह्वान किया। कार्यक्रम के समापन पर प्रसादी वितरण और भजन संध्या का आयोजन भी हुआ, जिससे वातावरण भक्ति रस में सराबोर हो गया।