

गुलाबपुरा। आज गुरुवार 3 जुलाई को गुलाबपुरा, बिजयनगर,लाम्बा और भीलवाड़ा क्षेत्र से जुड़े श्रद्धालुओं का 37 सदस्यीय दल आज श्री बाबा अमरनाथ के पावन दर्शन के लिए गुलाबपुरा से रवाना हुआ। “हर-हर महादेव” और “बम-बम भोले” के जयकारों के बीच भक्तगणों ने उत्साह और श्रद्धा के साथ अपनी आध्यात्मिक यात्रा का शुभारंभ किया।इस पवित्र यात्रा में शामिल प्रमुख श्रद्धालु हैं। हरीश शर्मा, सम्पत व्यास, दीपक शर्मा, विवेक सारड़ा, कमलेश वैष्णव, रोहित चौधरी,महावीर टेलर,जितेन्द्र हेमनानी, राजेन्द्र दशोरा सीपी जोशी (पत्रकार), सोमदत्त त्रिपाठी, कमल शर्मा (RSS), मनीष शर्मा,योगेश (फोटोग्राफर), निर्मल कुमार श्रोत्रिय, भूपेंद्र शर्मा, अमित शर्मा, गोपाल लाल माली, भेरूलाल, सुरेश झंवर, रितेश बाहेती, कैलाश बैरवा, रवि बैरवा, योगेश बैरवा, उदय बैरवा, आशीष बैरवा, हरीश बैरवा, राकेश, सांवरलाल, भागचंद, नाथूलाल रायका, सुरेश, कैलाश परिहार, अजय धोबी, पार्वती धोबी आदि। समूचे दल के लिए सुरक्षा, स्वास्थ्य और भक्ति से परिपूर्ण यात्रा की कामना की गई। आयोजन समिति द्वारा उन्हें शुभकामनाएं दी गईं और विशेष पूजा-अर्चना के साथ रवाना किया गया।