

70 हजार रुपये की नकदी जब्त, एक गिरफ्तार, दूसरा फरार
भीलवाड़ा। कारोई थाना क्षेत्र अंतर्गत जिला विशेष टीम व कारोई थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई के तहत स्कॉर्पियो से तस्करी कर ले जाया जा रहा 465 किलो 120 ग्राम डोडा-चूरा के साथ ही 70 हजार रुपये की नकदी जब्त कर एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। वहीं एक अन्य तस्कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने जब्त डोडा-चूरा की कीमत 69 लाख 76 हजार रुपये बताई है। कारोई पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, अवैध मादक पदार्थों व अवैध हथियारों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत मंगलवार को कारोई थाना प्रभारी ने सोनियाणा गांव के ग्राम पंचायत भवन के पास तिराहे पर नाकाबंदी की। इसी दौरान सुबह करीब छह बजे सोनियाणा की ओर से आई एक ब्लैक स्कॉर्पियो पुलिस द्वारा रोड़ पर लगाई स्टॉप स्टीक पर चढ़ी और उसके दो टायर भ्रष्ट हो गये। चालक ने स्कॉर्पियो को पंचायत भवन के सामने रोक दिया। इसके बाद स्कॉर्पियो से दो व्यक्ति उतर कर भागने लगे। इसी दौरान पीछे से डीएसटी टीम के कांस्टेबल गोपाल व घीसूलाल मौके पर आ गये। स्कॉर्पियो से उतरा एक व्यक्ति खेतो की तरफ भाग गया, जबकि एक को थाना अधिकारी व जाब्ते ने पकड़ लिया। फरार व्यक्ति की पुलिस ने काफी तलाश की, लेकिन वह नहीं मिला। पुलिस ने स्कॉर्पियो की तलाशी ली तो उसमें 27 कट्टों में 465 किलो 120 ग्राम डोडा-चूरा मिला। पुलिस ने स्कॉर्पियो सहित डोडा-चूरा जब्त कर लिया। इसके अलावा स्कॉर्पियो में 70 हजार रुपये की नकदी भी मिली, जिसे भी पुलिस ने जब्त की। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर पकड़े गये आरोपित भोमियों का बाडिय़ा, करेड़ा निवासी घनश्याम सिंह 29 पुत्र हिम्मत सिंह चुण्डावत को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है।
टीम मे थे शामिल
थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह, दीवान दिनेश कुमार, कांस्टेबल विक्रम, नरेंद्र, डीएसटी के कालूराम धायल, कांस्टेबल घीसूलाल, गोपाल, बनवारी व असलम आदि शामिल थे।