

90 बिना नम्बरी व काली फिल्म लगे 54 वाहनों के विरूद्ध कार्यवाही की गई।
बालोतरा। अमित जैन आईपीएस, पुलिस अधीक्षक जिला बालोतरा ने बताया कि विकास कुमार आईपीएस, महानिरीक्षक पुलिस रेंज जोधपुर के निर्देशानुसार जिले में बिना नंबरी व काले शीशे लगे वाहनों के विरूद्ध कार्यवाही हेतु चलाये रहे विशेष अभियान “ऑपरेशन अनामिका” के तहत जारी दिशा-निर्देशानुसार गोपालसिंह भाटी आरपीएस, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा एवं समस्त वृताधिकारीगण जिला बालोतरा के सुपरविजन में पुलिस नियंत्रण कक्ष जिला बालोतरा के मार्फत जारी दिशा-निर्देशानुसार कल दिनांक 29.06.2025 को जिले में कुल 21 पुलिस टीमें गठित कर 90 बिना नम्बरी वाहनों व 54 काली फिल्म लगे वाहनों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 151 कार्यवाही की गई जिसमें एक मोडिफाई वाहन व नंबर प्लेट की जगह अनावश्यक नाम लिखे 06 वाहन शामिल है। जिला पुलिस द्वारा बिना नम्बरी वाहनों व काले शीशे लगे वाहनों पर कड़ी निगरानी रखते हुए सघन चैकिंग की गई। मौके पर ही वाहनों के शीशों पर लगी काली फिल्मों को हटवाया गया।
ऑपरेशन अनामिकाः
ज्ञात रहे कि सड़क पर दौड़ती बिना नम्बरी अथवा काली फिल्म लगी गाड़ी एक आम आदमी के मन में असुरक्षा, भय एवं घबराहट का भाव जगाती है। वहीं आदतन अपराधियों, असामाजिक तत्वों व मनचले व्यक्तियों द्वारा अक्सर ऐसे वाहनों का प्रयोग कर आपराधिक गतिविधियों को अंजाम दिया जाता है तथा दुर्घटना होने पर ऐसे वाहनों की खोज-पड़ताल मुश्किल होती है। अतः ऐसे बिना नम्बरी व काली फिल्म लगे वाहनों के विरूद्ध कार्यवाही कर कानून के प्रति सम्मान, सड़क सुरक्षा एवं जन सुरक्षा के उद्देश्य से श्री अमित जैन आईपीएस, पुलिस अधीक्षक जिला बालोतरा के निर्देशन में जिले में सड़कों, कस्बों, गांवों, ढाणियों में खोज-खोजकर काली फिल्म लगी गाड़ियों से काली फिल्म उतरवाकर अभियान के नोडल अधिकारी गोपालसिंह आरपीएस, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा के सुपरविजन में जिले को बिना नम्बरी वाहनों तथा काली फिल्म लगे वाहनों से मुक्त करने हेतु लगातार “ऑपरेशन अनामिका” के तहत प्रभावी कार्यवाहियां की जा रही है।
आमजन से अपीलः
अपने वाहन पर रजिस्ट्रेशन नम्बर आवश्यक रूप से लगावें तथा चार पहिया वाहन बिना नम्बर/काले शीशे लगे वाहन का संचालन नहीं करें। ऐसे वाहन पाये जाने पर पुलिस कंट्रोल रूम अथवा नजदिकी पुलिस थाना को सूचित करें, वाहन चालकों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी।