

गुलाबपुरा। पर्यावरण मित्र मंडल द्वारा बुधवार को मोतीनगर कॉलोनी दशहरा मैदान के बाहर वृक्षारोपण किए गए।मित्र मंडल द्वारा पिछले 5 वर्षों से गुलाबपुरा में वृक्षारोपण मुहिम चलाई जा रही है.. जिसके तहत लगभग 6000 वृक्ष रूपाहेली रोड, दशहरा मैदान रोड, रेफरल चिकित्सालय रोड, 29 मिल रोड, हुरड़ा रोड, श्यामा प्रसाद मुखर्जी उद्यान रोड, कृषि मंडी रोड और कई विभिन्न स्थानों गुलाबपुरा में लग चुके हैं.. और मियां वाकी पद्धति से सघन वन मे 3000 वृक्ष लगाये जा चुके हैं।
उनकी देखरेख पर्यावरण मित्र मंडल द्वारा ही की जा रही है.. मित्र मंडल द्वारा इस वर्ष हर घर वृक्ष लगाने की मुहिम भी चलाई गई है जिसके अंतर्गत गुलाबपुरा एरिया में घरों के बार वृक्ष लगाए जाएंगे। आज प्रोग्राम में पर्यावरण मित्र मंडल के निकेश बारडिया, किशन नवाल, आशीष चौधरी, सुनील लोढ़ा, गोपाल दाधीच, सुनील मेठानी, हरीश गंगवानी, निर्मल शारदा, रामकिशोर चांडक, राजू जूस वाले, अभिषेक श्रीमाल, दीनदयाल नवाल, बलविंदर, शिव प्रजापत, लक्ष्मण सोनी, आदित्य वर्मा, गुलशन हेमनानी और मित्र मंडल के सदस्य उपस्थित थे। जिनके सहयोग हमें समय-समय पर मिलता रहता है। और आगामी इसी वर्ष में मुहिम के तहत कहीं स्थान पर वृक्षारोपण किया जाएगा।