

गुलाबपुरा। शेषा अवतार श्री कल्ला जी राठौड़ का जन्मोत्सव श्री अम्बे कल्याण मंदिर गुलाबपुरा में बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा। श्री कल्लाजी के सेवक बजरंग लाल शर्मा ने बताया की श्री कल्लाजी राठौड़ के जन्मोत्सव पर एक दिवसीय कार्यक्रम के तहत 1 अगस्त को कल्याण भक्तों द्वारा संपूर्ण मंदिर परिसर की विशेष साज सज्जा की जाएगी व आचार्य गौरी शंकर व्यास के द्वारा एक दिवसीय कार्यक्रम के तहत 1 अगस्त शुक्रवार को प्रातः 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक दुर्गा पूजा एवं दुर्गा सप्तशती पाठ होगा। दोपहर 1:00 बजे बाद शिव कल्याण रुद्राभिषेक किया जाएगा। माता रानी व श्री कल्ला जी राठौड़ का विशेष शृंगार कर महाआरती की जाएगी।आरती के पश्चात मंदिर में विराजमान समस्त देवी-देवताओं को भोग लगाकर प्रसाद वितरण किया जाएगा ।