

गुलाबपुरा। भीलवाड़ा अजमेर हाईवे पर गुलाबपुरा इलाके में शुक्रवार रात गैस टैंकर पलट गया। हादसे के बाद हाईवे पर वाहनो की लंबी कतारें लग गई। पुलिस फिलहाल पलटे टैंकर को हाईवे से हटाने का प्रयास कर रही है।गुलाबपुरा थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार भारत पेट्रोलियम गैस से भरा यह टैंकर भीलवाड़ा से अजमेर की ओर जा रहा था। गुलाबपुरा थाना इलाके में अजय स्पिनर्स फैक्ट्री के नजदीक और टैंकर हाईवे पर दौड़ते हुए बेकाबू हो गया और पलट गया है। फिलहाल इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि के समाचार नहीं मिले हैं। वही इस हादसे के बाद मौके पर वाहनों की लंबी कतार लग गई ।सूचना मिलने पर गुलाबपुरा थाना पुलिस के साथ ही दमकल और 108 एम्बुलेंस भी मौके पर पहुंच गई। आज गुलाबपुरा में भी जयपुर के भांकरोटा जैसा अग्निकांड होते हुए बच गया।