
गुलाबपुरा। श्री माधव गौ उपचार केंद्र गुलाबपुरा में श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव बड़े ही धूम धाम से मनाया गया। कार्यक्रम प्रभारी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि विधिविधान से मंत्रोच्चार के साथ गौमाता का पूजन कर सभी पीड़ित गौवंश को लापसी का भोग लगाया गया। उपचार केंद्र परिसर में 167 वा साप्ताहिक हनुमान चालीसा पाठ किया गया। भारत माता की महाआरती की गई। राधा कृष्ण बनो प्रतियोगिता में लगभग 100 बच्चे बच्चियां राधा कृष्ण बनकर आए सभी को उपचार केंद्र द्वारा पुरस्कृत किया गया। नन्हे बाल गोपाल द्वारा दहीहांडी फोड़ का कार्यक्रम हुआ। मंच संचालन किशोर राजपाल ने किया इस अवसर पर लापसी जयंत भूतड़ा गुलाबपुरा द्वारा बनवाई गई। नागर परिवार द्वारा 51000 रूपये,जयंत भूतड़ा मित्र मंडल द्वारा 21000 रूपये, गौ सेवा ग्रुप खारी का लांबा द्वारा 21000 रूपये, ताराचंद मेवाड़ा द्वारा 5100 रूपये का श्री माधव गौ उपचार केंद्र गुलाबपुरा को सहयोग किया गया। इस अवसर पर घासी राम डीडल, गोविंद राम लोहार, प्रेमचंद दिनवानी, एडवोकेट गोपाल लाल वैष्णव, रमेश सोनी, कमल शर्मा,कन्हैया लाल सोनी, हरीश शर्मा, हरीश छतवानी, गोविंद सोनी, दिनेश छतवानी, सुनील मैठाणी, शिव पोरवाल, सूरजकरण लड्ढा, कैलाश लड्ढा, मुकेश कुमार शर्मा, नवनीत जांगिड, सागर नुवाल, जगदीश चौबे, पवन शर्मा, अरविंद राव, सांवर लाल भील, महावीर कुमावत, बड़ी संख्या में मातृशक्ति सहित सैकड़ों की संख्या में भक्तजन उपस्थित रहे। प्रसाद वितरण मानक चंद जैन द्वारा किया गया।

