

गुलाबपुरा । स्थानीय अम्बे कल्याण मंदिर में नवरात्रि के पावन पर्व के शुभ अवसर पर श्री कल्लाजी धाम पर सर्व हिंदू समाज द्वारा सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन आज मंगलवार को शाम को 7:30 बजे होगा।आयोजकों ने भक्तों से निर्धारित समय से 10 मिनट पहले धार्मिक परिसर में पहुंचने का आग्रह किया है। हनुमान चालीसा का पाठ करके सामूहिक शक्ति को जागृत कर क्षेत्रवासियों के कल्याण की कामना करना है। सर्व हिंदू समाज द्वारा सामूहिक यह हनुमान चालीसा का पाठ किया जाता है। पाठ के माध्यम से श्री माधव गौ उपचार केंद्र पर गौ सेवा की जाती है। अभी तक 173 पाठ संपन्न हो गए हैं। सामूहिक पाठ में सैकड़ों युवा, महिलाएं और पुरुष शामिल होकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हैं और पुण्य लाभ अर्जित करते हैं।