
गुलाबपुरा।भारतीय टेक्सटाइल मजदूर संगठन, जिला भीलवाड़ा के जिलाध्यक्ष विकास मेवाड़ा व महामंत्री हेमंत कुम्भकार के नेतृत्व में संगठन ने राज. स्पिनिंग एंड वीविंग मिल्स लिमिटेड, खारीग्राम प्रबंधन, सुधीवा स्पिनर्स प्रा. लिमिटेड प्रबंघन व संगम इंडिया लिमिटेड प्रबंधन को पत्र प्रेषित कर वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए सेवारत श्रमिकों एवं कर्मचारियों को बोनस व एक्सग्रेशिया प्रदान करने की मांग की है।पत्र में उल्लेख किया गया है कि श्रमिकों के अथक परिश्रम से संस्थान ने लाभ अर्जित किया है, अतः दीपावली पर्व से पूर्व 20 प्रतिशत बोनस तथा 10 प्रतिशत एक्सग्रेशिया राशि वितरित की जाए, ताकि कर्मचारियों की संस्थान के प्रति निष्ठा व प्रेरणा बनी रहे।संगठन ने यह भी कहा कि यह कदम श्रमिकों की भावना का सम्मान होगा और भविष्य में संस्थान के प्रति उनका विश्वास और भी मजबूत करेगा।प्रतिलिपि श्रम आयुक्त जयपुर, संयुक्त श्रम आयुक्त अजमेर, क्षेत्रीय उप श्रम आयुक्त भीलवाड़ा व अन्य संबंधित कार्यालयों को भेजी गई है।