

गुलाबपुरा। मेवाड़ विद्या पीठ स्कूल में इस वर्ष दीपावली का पर्व बड़े उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाध्यापक अंकुश कुमावत द्वारा दीप प्रज्वलन से किया गया। उन्होंने विद्यार्थियों को दीपावली का ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक महत्व बताते हुए कहा कि दीपावली प्रकाश, सत्य और सद्भाव का प्रतीक है, जो हमें अंधकार से प्रकाश की ओर बढ़ने की प्रेरणा देती है।बच्चों ने घर से स्वयं अपने हाथों से बनाई और सुंदरता से सजाई हुई सामग्री जैसे दीये, दीप-स्टैंड, कागज़ी लालटेन आदि लेकर आए। विद्यालय में रंग-बिरंगी क्राफ्ट प्रदर्शनी आयोजित की गई, जिसमें विद्यार्थियों के रचनात्मक कौशल की झलक देखने को मिली। साथ ही, रंगोली प्रतियोगिता में बच्चों ने पारंपरिक डिजाइनों से लेकर आधुनिक कला शैली तक की सुंदर रंगोलियां बनाई, जिससे पूरे परिसर में एक अलग ही रौनक छा गई।सभी प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पुरस्कार और प्रशंसा पत्र वितरित किए गए। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय प्रांगण दीपों की लौ और रंगीन सजावट से जगमगाता रहा। बच्चों ने नृत्य और गीत प्रस्तुत कर माहौल को और भी आनंदमय बना दिया।प्रधानाध्यापक ने अंत में सभी को संदेश दिया कि दीपावली केवल एक पर्व नहीं बल्कि यह अच्छाई की जीत और जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का प्रसार है। इस उत्सव ने विद्यालय परिवार में आपसी सहयोग और भाईचारे की भावना को और प्रगाढ़ किया।