
रानीवाड़ा (मदन माहेश्वरी) जिला पुलिस अधीक्षक जालोर के निर्देशानुसार जिले में अवैध बजरी खनन एवं परिवहन के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस थाना भीनमाल ने प्रभावी कार्रवाई की है।अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मोटाराम गोदारा एवं पुलिस उप अधीक्षक शंकरलाल मसुरीया के सुपरविजन में थानाधिकारी राजेन्द्रसिंह राजपुरोहित के नेतृत्व में पुलिस टीम ने 19 दिसंबर 2025 की रात्रि को गश्त के दौरान भागलसेफटा नदी क्षेत्र में अवैध बजरी परिवहन करते हुए एक हायवा डंपर को पकड़ा।पुलिस द्वारा डंपर नंबर आरजे 04 जीसी 0419 को रोककर जांच की गई, जिसमें बजरी परिवहन से संबंधित कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए गए। इस पर अवैध बजरी खनन एवं परिवहन में प्रयुक्त डंपर को जब्त कर लिया गया तथा चालक गणपतलाल पुत्र सावताराम, उम्र 40 वर्ष, निवासी कुकावास, थाना बागोडा जिला जालोर को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया है।
पुलिस टीम में शामिल:
राजेन्द्रसिंह राजपुरोहित निरीक्षक थानाधिकारी, मदनलाल कांस्टेबल 1031, सुरेश कुमार कांस्टेबल 225, सांवलाराम कांस्टेबल 785, दिनेश कुमार कांस्टेबल 1122 तथा मायंगाराम कांस्टेबल 959।

