
उदयपुर। अरावली बचाओ संघर्ष समिति के संयोजक पंकज सुखवाल ने बताया कि संघर्ष समिति के संरक्षक डॉ.प्रदीप कुमावत, पूर्व यूआईटी चेयरमेन रविन्द्र श्रीमाली, वरिष्ठ नेता विजय प्रकाश विप्लवी के नेतृत्व मे महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन जिला कलेक्टर को सौपा। सुप्रीम कोर्ट द्वारा 100 मीटर से छोटी पहाड़ी को अरावली नहीं मानकर उसके खनन और कटाई पर लगी रोक को हटा लिया है, जिससे आने वाले समय मे अरावली के अस्तित्व पर संकट है। ऐसे मे अरावली बचाओ संघर्ष समिति ने मेवाड मे व्यापक जन आंदोलन खड़ा करने की बात की और कानूनी लड़ाई के लिए भी तैयारी आरम्भ कर दी है। ज्ञापन मे अरावली बचाओ संघर्ष समिति के विजय जोशी, ओम मेनारिया, कार्तिक नलवाया, सचिन ओदीच्य, रवि राज सोनी, राजेश गुर्जर, प्रकाश कुमावत, अशोक कुमार जैन, जगदीश प्रजापत, निखिल माली,विनोद खटीक, सौरव कश्यप, प्रशांत पुरोहित, दुर्गेश वैष्णव, विजय चौधरी, राजकुमार सोनी,
राजेंद्र जायसवाल, उमेश गोस्वामी, अंबालाल मीणा, प्रकाश चंडालिया, प्रशांत सुखवाल, आशीष शर्मा सहित कई पदाधिकारी और समाज सेवक मौजूद रहे। ज्ञापन के पश्चात अरावली संघर्ष समिति के सह संयोजक विजय जोशी एवं ओम मेनारिया ने धन्यवाद किया।

