
रानीवाड़ा (मदन माहेश्वरी) पुलिस थाना करड़ा की टीम ने कस्बा खारा में 15 दिसंबर 2025 को हुई लूट की वारदात का सफलतापूर्वक पर्दाफाश किया। इस कार्रवाई में घटना में शामिल एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया और अन्य आरोपी की तलाश जारी है।जिला पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्रसिंह इंदोलिया के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आवड़दान रतनू एवं पुलिस उप अधीक्षक भवानीसिंह इन्दा के सुपरविजन में पुलिस टीम का गठन किया गया। टीम ने तकनीकी एवं सूचना आधारित त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी प्रकाश योगी पुत्र खेमचंद, उम्र 28 वर्ष, निवासी वार्ड नं. 10 पीलीबंगा, थाना पीलीबंगा जिला हनुमानगढ़ को 700 किलोमीटर दूर पीलीबंगा से गिरफ्तार किया।
घटना का संक्षिप्त विवरण:
दिनांक 15.12.2025 की देर शाम को दो अज्ञात बदमाश हेलमेट और ग्लव्स पहनकर, मोटरसाइकिल पर पट्टी लगाकर पहचान छिपाते हुए पिस्टलनुमा हथियार दिखाकर खारा कस्बे में एक सुनार की दुकान में प्रवेश कर कारीगर को डराते हुए तीन मोबाइल लूटकर फरार हो गए। मामले की सूचना पर पुलिस ने तुरंत अनुसंधान शुरू किया।
आरोपी प्रकाश योगी के अलावा अन्य आरोपी अनिल विश्नोई निवासी सेड़िया की पहचान भी की जा चुकी है और उसकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। प्रारंभिक पूछताछ में यह भी पता चला कि आरोपी का कस्बा भीनमाल में अन्य लूट की घटनाओं में भी संबंध है।
गिरफ्तार आरोपी:
प्रकाश योगी पुत्र खेमचंद, उम्र 28 वर्ष, फोटोग्राफर, निवासी वार्ड नं. 10 पीलीबंगा, थाना पीलीबंगा, जिला हनुमानगढ़।
पुलिस टीम में शामिल:
शिवराज सिंह भाटी निरीक्षक थानाधिकारी, शंकराराम हेड कांस्टेबल 159, 3. हनुमानाराम कांस्टेबल 798 (विशेष भूमिका), 4. श्रवण कुमार कांस्टेबल 1133 (विशेष भूमिका), 5. श्रवण कुमार कांस्टेबल 96 (विशेष भूमिका), 6. सोहन कुमार कांस्टेबल 796, 7. कृष्ण कुमार कांस्टेबल 351, 8. भैराराम कांस्टेबल 922।

