
जयपुर। डीसीपी राजर्षी वर्मा, ए.डीसीपी ललित शर्मा, एसीपी आदित्य काकडे द्वारा पत्रकार कॉलोनी थाने के अंतर्गत परशुराम सर्किल, पत्रकार कॉलोनी पर पुलिस सहायता केंद्र का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर पत्रकार कॉलोनी थानाधिकारी मदन कड़वासरा, मुहाना थानाधिकारी गुरु भूपेंद्र सिंह, शिप्रापथ थानाधिकारी महेंद्र यादव, मानसरोवर थानाधिकारी लखन खटाना, थानाधिकारी नारायण विहार गुंजन और पत्रकार कॉलोनी विकास समिति अध्यक्ष अजय शुक्ला, वार्ड पार्षद मुकेश काका, डॉ.भरत चौधरी, लव शर्मा, अरुण शर्मा, धीरज मिश्रा, नवनीत शर्मा, अनिल टिलवानी, मुकेश अग्रवाल एवं आसपास के क्षेत्र के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। सहायता केंद्र के उद्घाटन के बाद डीसीपी साहब ने डोमिनोज तक पुलिस टीम और नागरिकों के साथ पैदल मार्च किया। पत्रकार कॉलोनी विकास समिति अध्यक्ष अजय शुक्ला ने बताया कि सहायता केंद्र खुलने से आमजन में विश्वास और अपराधियों में भय रहेगा और सर्किल पर आए दिन होने वाले यातायात जाम से आमजन को निजात मिलेगी।

