
गुलाबपुरा । श्री प्राज्ञ मिर्गी रोग निवारक समिति गुलाबपुरा द्वारा माह के चतुर्थ मंगलवार को आयोजित कैंप संस्था परिसर में लगाया गया । संस्था के मंत्री पदम चंद खटोड़ ने बताया की कैंप में जयपुर नेशनल यूनिवर्सिटी कॉलेज एवं हॉस्पिटल जयपुर के वरिष्ठ न्यूरो फिजिशियन डॉ. आर के सुरेखा ने अपनी सेवाए प्रदान करते हुए 125 मरीजों को सेवा प्रदान की जिसमें 15 नए मरीज थे। एवं निशुल्क दवा का वितरण किया गया। कैंप के लाभार्थी श्री जैन स्थानकवासी श्रावक संघ मसूदा एवं श्री स्वाध्याय महिला मंडल मसूदा रहे।शिविर में अनिल चौधरी ने मरीजों को मिर्गी रोग से बचाव व योगा के बारे में विस्तार से समझाते हुए इसके नियमित रूप से करने पर जोर दिया।संस्था के मूल चंद नाबेडा ने संस्था की गतिविधि की जानकारी दी, पारस बाबेल ने स्वागत एवं कोषाध्यक्ष राजेन्द्र चोरड़िया ने आभार व्यक्त किया। गजराज नाहर एवं रतनी बाई बांठिया ने मरीजों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की शुभ कामनाएं देते हुए संस्थान के कार्यों की सराहना की। लाभार्थी परिवार से अध्यक्ष गजराज नाहर, मंत्री पारसमल गांग, विनोद कुमार छाजेड, शांतिलाल छाजेड, पुखराज बुरड़, मदनलाल बुरड़, जितेंद्र गांग, प्रकाश चोरड़िया, अध्यक्षा सुशीला नाहर, मंत्री निर्मला छाजेड, मोनिका बुरड़, मीनाक्षी बुरड़ सहित मंदसौर/अफ्रीका से राजेन्द्र बबानी, नेहा बबानी, लोकेश बबानी, बालोतरा से शांतिलाल बांठिया, ललिता बांठिया, रतनी बाई बांठिया, रौनक बांठिया ने कैंप में पधारकर सेवा प्रदान की। इस अवसर पर श्री संघ मसूदा द्वारा एक फुल कैंप Rs 41000/ का शांति लाल बांठिया बालोतरा द्वारा एक माह का भोजन एवं मंदसौर/ अफ्रीका से पधारे राजेन्द्र बबानी परिवार ने 2 फुल कैंप लगाने की घोषणा की संस्था द्वारा सभी का स्वागत अभिनंदन किया गया।कैंप में मरीजों एवं उनके परिजनों के लिए पूरे दिसम्बर माह की निःशुल्क भोजन सेवा का लाभ श्री जैन स्थानकवासी श्रावक संघ मसूदा के द्वारा लिया गया है। आभार/धन्यवाद इसमें 245 से अधिक व्यक्ति लाभान्वित हुए। शिविर में संस्थान से मदन लाल लोढ़ा, मदनलाल रांका, सुशील चौधरी,दिनेश जोशी, प्रेम पाडलेचा, दिलीप पाराशर, राजेन्द्र जयसवाल, अनिता रांका, पूजा कोठारी सहित गणमान्य व्यक्तियो ने सेवाएं प्रदान की।शिविर का संचालन अनिल चौधरी ने किया।

