सरवाड़ (अजमेर):अजमेर के सरवाड़ में आयोजित 25वीं राजस्थान सीनियर महिला स्टेट बॉक्सिंग चैंपियनशिप में अलवर की मुक्केबाज दिशा गौड़ ने अपने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक (Gold Medal) जीतकर जिले का नाम रोशन किया है।कोच अभिषेक खान ने बताया कि दिशा ने इस प्रतियोगिता के दौरान कुल चार फाइट लड़ीं। फाइनल मुकाबले में उन्होंने जयपुर की बॉक्सर को हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया।अब नेशनल चैंपियनशिप में करेंगी राजस्थान का प्रतिनिधित्व इस जीत के साथ ही दिशा गौड़ का चयन राष्ट्रीय स्तर के लिए हो गया है। वह 4 से 10 जनवरी तक ग्रेटर नोएडा (उत्तर प्रदेश) में होने वाली पुरुष एवं महिला नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में राजस्थान की ओर से अपना दमखम दिखाएंगी।


