

दिल्ली। पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का निधन हो गया है. दिल्ली के AIIMS में उन्होंने अंतिम सांस ली। एम्स ने उनके निधन की पुष्टि की है और बताया कि उन्हे रात करीब आठ बजे मेडिकल इमरजेंसी भर्ती कराया था. लेकिन तमाम कोशिशों के बाद उन्हें बचाया नहीं जा सका. मनमोहन सिंह के निधन के बाद देश के राजनीतिक दिग्गज उन्हें याद कर श्रद्धांजलि दे रहे हैं. पूर्व पीएम के निधन की पुष्टि होने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने उन्हें याद करते हुए श्रद्धांजलि दी है.