


एम्स के सामने लोग धरना देकर बैठे
जोधपुर। एम्स के सामने कुछ मेडिकल दुकान वालो ने नगर निगम जोधपुर के साथ मिलकर सरकार की सरकारी जमीन से वर्षो पुराने बङे बङे हरे वृक्ष काट दिए गए है। जिसको लेकर एम्स के सामने लोग धरना देकर बैठे है। संगठन मंत्री बिश्नोई टाइगर्स वन्य एंव पर्यावरण संस्था रजि:, बिश्नोई टाईगर फोर्स के ओमप्रकाश लोल ने जोधपुर तहसीलदार हरदीप सिह से बात की है। जोधपुर उपखंड अधिकारी दक्षिण पंकज जैन को भी अवगत करवाकर पेङ काटने वाले दोषियो के खिलाफ कार्यवाई की मांग की है। लेकिन तहसीलदार ने कहा है की पटवारीयो की हङताल है। तहसील मे काम करने वाले गिरदावर कही सरकार की जमीन से अतिक्रमण हटाने गए है। आते ही मै गिरदावर को मौके पर भेजकर रिपोर्ट बनाकर कार्यवाई करवाऊंगा ।