

गुलाबपुरा । स्थानीय श्वेतांबर जैन स्थानक गुलाबपुरा में आचार्य शिव मुनि की आज्ञा अनुवर्ती प्रमुख साध्वी राजमती म. सा. का गुलाबपुरा में आदि ठाना 4 का मंगल प्रवेश गुलाबपुरा जैन श्वेतांबर बड़े स्थानक में शुक्रवार को हुआ शनिवार को प्रातः 9:00 बजे से 10:00 बजे तक प्रवचन होगा साध्वी श्री के साध्वीराज् रिद्धि ,साध्वी राजलक्षी, साध्वी राज कीर्ति म सा भी पधारे इस अवसर पर श्वेतांबर जैन समाज के अध्यक्ष रतनलाल चौरड़िया, मंत्री लक्ष्मी लाल धमानी, संरक्षक वीरेंद्र सिंह संचेती, कोषाध्यक्ष शांतिलाल डांगी, पूर्व पालिका उपाध्यक्ष एडवोकेट प्रदीप रांका, वरिष्ठ समाज सेवी निहालचंद संचेती, राजेंद्र कुमार चोरड़िया, पारसमल लोढ़ा, सुरेश चंद्र लोढ़ा, महावीर प्रसाद चोरड़िया, सुनील लोढ़ा, निखिल कुमार चोरड़िया, सहित समाजसेवी श्रावक श्राविकाएंउपस्थित थे।