

बिजयनगर/ब्यावर। विजयनगर प्रकरण में पूर्व पार्षद हाकिम कुरैशी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, अजमेर न्यायाधीश ने पाँच दिन के पुलिस रिमांड के दिये आदेश। शहर के बहुचर्चित नाबालिग छात्राओं के साथ समुदाय विशेष के युवकों द्वारा किए गए कृत्य के प्रकरण मामले में रविवार को पुलिस ने पूर्व पार्षद हकीम कुरैशी को गिरफ्त्तार करने की पुष्टि की है। पुलिस ने बताया कि मामले में पूछताछ के लिए हिरासत में लिए गए हकीम कुरेशी को रविवार को पोक्सों और बीएनएस 2023 की सम्बंध धाराओं में गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि अब तक 11 आरोपी गिरफ्तार हो चुके है जिनमें 3 विधि विरुद्ध संघर्षरत शामिल है। डिप्टी सज्जन सिंह ने बताया कि आरोपी पूर्व पार्षद हाकीम कुरैशी को रविवार को अवकाश कालीन कोर्ट अजमेर में पेश किया गया जहां से न्यायालय से 5 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजे जाने के आदेश दिए गए।
गौरतलब है कि पूर्व पार्षद हाकीम कुरैशी के संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त होने के आरोप लगाए गये है एवं पीडिता द्वारा नाम उजागर करने के बावजूद गिरफ्तारी नहीं होने से शहर के सर्व समाज में भारी आक्रोश व्याप्त हो गया था। जिसके चलते पूर्व दिनो मे शहर वासियों ने जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया। लोगो द्वारा प्रकरण को लेकर दिये ज्ञापन मे प्रशासन से मामले की सीबीआई जांच कराने, पीडितिओं को सुरक्षा देने व दोषियों को फांसी की सजा देने की मांग की गई थी।
इनका कहना
बिजयनगर प्रकरण में पूर्व पार्षद हकीम कुरैशी को गिरफ्तार किया गया था। हाकीम कुरैशी को गिरफ्तार किया जाकर अवकाश कालीन न्यायाधीश के सामने पेश किया गया, जिस पर पाँच दिन की रिमाण्ड प्राप्त हुई है। जो तीन प्रकरण दर्ज हुए उनमें से एक जो रेप का प्रकरण पॉक्सो के अंदर उसमे एक प्रकरण में इसकी षडयंत्र में संलिप्तता पाई गई है। जिस आधार पर
इसको गिरफ्तार किया गया..। सज्जन सिंह, मसूदा डिप्टी