

गुलाबपुरा । श्री गांधी उच्च माध्यमिक विद्यालय गुलाबपुरा के विवेकानंद सभागार में आयोजित समारोह में मुख्य वरिष्ठ शिक्षक लाल साहब सिंह व कार्यक्रम की अध्यक्षता निराशा जैन उपस्थित थे । संस्था प्रधान सत्यनारायण अग्रवाल ने बताया कि गाँधी विद्यालय के पूर्व विद्यार्थी कन्हैया लाल चंडक (सी. ए.) नई दिल्ली की तरफ से विद्यालय के आठ प्रतिभाशाली विद्यार्थी अंजली छापरवाल ,दिशा राव, गणेश वैष्णव, सोनल नाथ योगी , तनिषा सेन,, रिंकू जाट, अनिकेत तोमर, संजना जांगिड़आदि विद्यार्थियों को 2500 रुपये पुरस्कार राशि चैक प्रदान किये। यह राशि प्रतिवर्ष प्रदान की जाती है ,इन विद्याथियों को पहली किस्त की राशि के चेक वितरण किये।इस अवसर पर मुकेश सेन, राकेश शर्मा, अरविंद लड्ढा, राकेश जैन ,कुलदीप,वर्मा अरविंद व्यास, सूर्या प्रकाश गर्ग, मोनिका आसोपा, कविता दाधीच, हेमा देवी जाट, सरोज शर्मा, विधि मेठानी आदि उपस्थित थे।