

भीलवाड़ा । शनिवार को भीलवाड़ा में गांधी नगर स्थित एक निजी रिसॉर्ट में रोबोटिक सर्जरी को लेकर प्रेस वार्ता आयोजित की गई, इस दौरान सी के बिरला हॉस्पिटल के डायरेक्टर डा शर्मा ने रोबोटिक सर्जरी की तकनीक के फायदों और इसके द्वारा संभव होने वाली जटिल सर्जरियों के बारे में बताया,डॉ शर्मा ने यह भी बताया कि तकनीकी क्रांति के दौर में आज रोबोटिक सर्जरी एक नई क्रांति के साथ मरीजों के लिए वरदान साबित है, परम्परागत सर्जरी की मुकाबले रोबोटिक सर्जरी अधिक सुरक्षित, दर्द रहित और सटीक ऑपरेशन करने में काफी मददगार साबित हो रही है । इसमें कम रक्त स्त्राव के साथ तेजी से रिकवरी मिलती है, वहीं ऑपरेशन मे लगने वाला समय भी काफ़ी हद तक कम होता है, डॉक्टर शर्मा ने बताया की सी के बिरला हॉस्पिटल मे अब तक 300 से ज्यादा रोबोटिक सर्जरी हो चुकी है।