

भीलवाड़ा । अखिल भारतीय वैष्णव बैरागी परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष आर के . वैष्णव ने अपनी कार्यकारिणी का विस्तार किया गया।इस पद परपहलवान सोहन दास वैष्णव को मनोनीत किया गया।साथ ही सोहन दास वैष्णव की दोनों पुत्रियों चीना वैष्णव एवं आंचल वैष्णव के डॉक्टर बनने पर दोनों बच्चियों को शुभआशीर्वाद प्रदान किया, इस दौरान संस्थान के अध्यक्ष लादू लाल वैष्णव, सत्यनारायण वैष्णव कोशीथल, केदार वैष्णव रीछड़ा, शंभू लाल वैष्णव बापूनगर, लादूराम वैष्णव आटून , मुकेश वैष्णव नेहरू विहार, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजा साध वैष्णव,राधा किशन वैष्णव गुवारड़ी, माधव दास वैष्णव, गोवर्धन दास वैष्णव, शंकर वैष्णव, देवीलाल वैष्णव, सीताराम वैष्णव, संपत वैष्णव, लखन वैष्णव, मुरली वैष्णव, महावीर वैष्णव पतंजलि, महावीर प्रसाद वैष्णव हुरडा, पहलवान लव कुमार वैष्णव, ओम प्रकाश वैष्णव बडडु , कन्हैया लाल वैष्णव, सत्यनारायण वैष्णव पहुना, दीपक वैष्णव, महावीर वैष्णव स्क्यूरिटी, कैलाश वैष्णव,गोविंद वैष्णव, गोपाल वैष्णव मेडिकल, शंकर वैष्णव बिलिया, बलराम वैष्णव ककरोलिया, सतीश वैष्णव, दीपक वैष्णव, रवि वैष्णव मलाण सहित ,सैकड़ो समाज जन उपस्थित रहे ।