

आसींद । रघुनाथपुरा पंचायत में पिछले दो वर्ष से चंबल की जगह-जगह लाइन खोद रखी वहीं पाइप रखकर के अधिकारियों ने आकर वापस देखा तक नहीं वहीं ग्रामीणों ने बुधवार को झालरा में विरोध प्रदर्शन करते हुए बताया कि अगर 5 दिन में कार्य वापस चालू नहीं किया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा इसके साथ ही महिलाओं ने बताया कि उन्हें 1 किलोमीटर दूर से पानी लाना पड़ता है वहीं निजी टैंकर से पानी की सप्लाई हो रही है
वहीं सरपंच ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम झालरा धलडिया में अभी तक लाइन नहीं पड़ी इसके साथ ही सेरेली घाटी बोर का बाडिया आसन लापी का बाडिया आदि गांवों में 8 माह से लाइन खोज रखी है लेकिन चंबल अधिकारियों ने वापस आकर नहीं देखा इसके साथ ही रघुनाथपुरा भानास बकता का खेड़ा में लाइन डाल चुके हैं लेकिन आधे घरों में भी पानी नहीं आ रहा है रघुनाथपुरा सरपंच प्रतिनिधि रणजीत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि अनेक बार कलेक्टर सहित प्रशासनिक अधिकारियों को अवगत करा चुके लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ है वही चंबल लाइन नहीं डालने के कारण सड़कों का कार्य भी अधूरा पड़ा है नहीं नाली निर्माण करवा सकते हैं जिससे ग्रामीणों में आक्रोश है। वही अगर जल्द ही समाधान नहीं किया गया तो ग्रामीणों सहित धरना प्रदर्शन किया जाएगा
वहीं महिलाओं ने बताया कि लगभग झालरा गांव में 500 घरों की बस्ती है जिसमें से कुछ लोगों के घरों में ही पानी के टैंकर बनवा रखे हैं बाकी सभी को यहां से 2 किलोमीटर दूर कुआं से पीने का पानी लाना पड़ता है
वही चंबल के सहायक अभियंता अशोक बैरवा ने बताया कि ठेकेदार को 8 से 10 बार नोटिस दे चुके हैं लेकिन कोई समाधान नहीं हो रहा है
इसके साथ ही उन्होंने बताया कि सुपरविजन की पांच पद होने चाहिए लेकिन एक को लगा रखा है जो भी अभी जयपुर ट्रेनिंग में है इसके साथ ही कुल 9 पद मैसे 3 पद ही भरे हुए हैं
अनेक बार विभाग को सूचना दी लेकिन कर्मचारी नहीं होने के कारण कार्य अधूरा पड़ा हुआ है इसके साथ ही विधायक को भी अवगत कराया लेकिन अभी तक कोई कर्मचारी नहीं लगा