

भीलवाड़ा । भीलवाडा पुलिस ने वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी एवं एरिया डोमिनेशन के सम्बन्ध में एक दिवसीय विशेष अभियान चलाया। इसके तहत 119 टीमों ने 326 स्थानों पर छापेमारी कर 305 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह के निर्देश से यह अभियान चलाया गया। इसके तहत 119 पुलिस टीमों का गठन किया गया, जिसमें 481 पुलिसकर्मी शामिल थे। टीमों ने 326 स्थानों पर दबिश दी। इस दौरान आबकारी एक्ट में 13 प्रकरण दर्ज किये गये। साथ ही देशी व हथकड़ शराब जब्त कर 5895 लीटर वॉश नष्ट किया गया। स्थाई वारंटी, गिरफ्तारी वारंट आदि के तहत 49 लोगों को, जबकि चाकू के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया गया। हिस्ट्रीशीटर, हार्डकोर और ईनामी 14 अपराधियों को, जबकि लूट डकैती के मामले में एक आरोपित को पकड़ा। इसके अलावा असामाजिक तत्वों के खिलाफ पाबंदी की कार्रवाई में गिरफ्तार 167 लोगों को, निरोधात्मक कार्रवाई के तहत दस अपराधियों सहित कुल 305 अपराधियों की अभियान के दौरान गिरफ्तारी की गई। इससे पहले सभी डीएसपी, एसएचओ से विस्तृत चर्चा कर कार्य योजना के साथ टास्क दिया गया।