
रायला । जिले के रायला कस्बे में बढ़ती आपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस द्वारा चलाए गए एरिया डॉमिनेशन अभियान के तहत गुरुवार को रायला थाना क्षेत्र से ही 8 संदिग्ध व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। यह कार्यवाही कस्बे के संवेदनशील इलाकों में की गई, जहां हाल के दिनों में असामाजिक तत्वों की गतिविधियों में बढ़ोतरी देखी गई थी। थानाधिकारी बच्छराज चौधरी ने जानकारी देते हुए कहा की पकड़े गए व्यक्ति रायला थाना क्षेत्र से ओमप्रकाश रेगर, राजेश जाट ,पुखराज कुमावत, दिलखुश जाट,महावीर गुर्जर, मोहन गुर्जर, विनोद जाट,जगदीश कालबेलिया पर अलग-अलग मामलों में संलिप्तता का शक है और सभी से गहन पूछताछ की जा रही है।थानाधिकारी ने बताया की इस प्रकार की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी ताकि क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनी रहे और आमजन में सुरक्षा की भावना मजबूत हो।