

लगभग 2 हजार टन बजरी का अवैध स्टॉक जब्त ।
भीलवाड़ा।जिले की माण्डल थाना पुलिस ने अवैध खनन के एक मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की निशानदेही पर लगभग 2 हजार टन बजरी का अवैध स्टॉक जब्त किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों में कमलेश पुत्र देबी लाल खटीक निवासी अमरगढ थाना बागोर,भंवर लाल उर्फ भंवर पुत्र बक्षु गाडरी निवासी गाडरी खेडा माण्डल,शंकर लाल पिता नन्दराम गुर्जर (ड्राईवर) निवासी मेजा बांध रोड पुराना मेजा थाना माण्डल जिला भीलवाडा शामिल हैं।
गिरफ्तारी के बाद की कार्रवाई:-
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है।थानाधिकारी विक्रम सिंह सेवावत के नेतृत्व में पुलिस टीम ने अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया है और अवैध बजरी का स्टॉक जब्त किया है।
थे पुलिस टीम में:-
इस कार्रवाई को अंजाम देने वाली टीम में स्वयं थाना प्रभारी सहित पाचूलाल, सांवर सिंह, सत्यवीर और गिरिराज शामिल थे ।