
सीकर । उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी 25 जून बुधवार को सीकर आएंगी। अतिरिक्त जिला कलक्टर रतन कुमार ने बताया कि उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी जयपुर से प्रात: 10 बजे कार द्वारा प्रस्थान कर प्रात: 11.30 बजे सीकर पहुंचेंगी तथा दोपहर 12 बजे गोविन्दम मैरिज गार्डन सीकर में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस एवं आपातकाल के 50 वर्ष पर संगोष्ठी कार्यक्रम में शामिल होंगी। उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी सीकर से दोपहर 1 बजे जयपुर के लिए प्रस्थान कर जायेंगी।

