

जहाजपुर /भीलवाड़ा। भंवरकला गेट स्कूल और तकिया मस्जिद क्षेत्र में एक युवक की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि सीताराम कीर निवासी छावनी टोंक, सड़क पर प्याज के ठेले वाले से टक्कर के बाद हुए विवाद में घायल हुआ था। घटना के बाद युवक को अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।मौत की खबर फैलते ही अस्पताल परिसर में हंगामा मच गया। बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई। घटना की गंभीरता को देखते हुए एडिशनल एसपी राजेश आर्य, पुलिस उपाधीक्षक नरेंद्र कुमार पारीक, थाना अधिकारी राजकुमार नायक सहित भारी पुलिस बल मौके पर तैनात किया गया। मृतक का शव पुलिस ने मोर्चरी में रखवाया है। पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का पता चल सकेगा। घटना की सूचना पर क्षेत्रीय विधायक गोपीचंद मीणा के अस्पताल पहुंचने की भी जानकारी सामने आई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।