

शैक्षणिक पाठ्यक्रमों और शोध गतिविधियों का किया निरीक्षण, कहा- भारतीय संस्कृति को नई पीढ़ी तक पहुंचाना लक्ष्य
डिप्टी सीएम ने परिवार के साथ वैदिक मंत्रोच्चार के बीच लोकदेवता श्री कल्लाजी राठौड़ की पूजा-अर्चना की।
निम्बाहेडा। डिप्टी सीएम डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने गुरुवार को रात्रि करीब 9 बजे श्री कल्लाजी वैदिक विश्वविद्यालय का दौरा किया। वे बांसवाड़ा से श्री सांवलिया सेठ मंदिर जाते समय विश्वविद्यालय पहुंचे। विधायक श्रीचंद कृपलानी के नेतृत्व में उनका स्वागत किया गया। डिप्टी सीएम ने परिवार के साथ वैदिक मंत्रोच्चार के बीच लोकदेवता श्री कल्लाजी राठौड़ की पूजा-अर्चना की। उन्होंने विश्वविद्यालय में चल रहे शैक्षणिक पाठ्यक्रमों और शोध गतिविधियों का निरीक्षण किया।डॉ. बैरवा ने कहा कि यह संस्थान भारतीय संस्कृति की धरोहर को नई पीढ़ी तक पहुंचा रहा है। गुरुपूर्णिमा के अवसर पर उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने प्रदेशभर में गुरु वंदन कार्यक्रमों का आयोजन करसांस्कृतिक संदेश दिया है। यह पहल सनातन परंपरा को जीवंत रखने और नई पीढ़ी में भारतीय मूल्यों की स्थापना के लिए जरूरी है। उन्होंने गुरु वंदन को आत्मिक ऋण की पूर्ति बताया।कार्यक्रम में चित्तौड़गढ़ विधायक श्रीचंद कृपलानी, जिला प्रमुख गब्बर सिंह, नगर अध्यक्ष कपिल चौधरी,, जिला परिवहन अधिकारी नेमीचंद पारीक समेत कई जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम के बाद उपमुख्यमंत्री श्री सांवलिया सेठ मंदिर के लिए रवाना हुए।