

भीलवाड़ा। एक माह पहले विवाह के बंधन में बंधी 19 वर्षीय युवती ने रविवार दोपहर अपने ससुराल मंडपिया में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस का कहना है कि खुदकुशी के कारण अभी सामने नहीं आये हैं। पीहर पक्ष ने भी किसी प्रकार की शंका जाहिर नहीं की है।मंगरोप थाने के सहायक उप निरीक्षक जोगेंद्र सिंह ने बताया कि डाबी निवासी हरजी प्रजापत की 19 वर्षीया बेटी आशा की एक माह पहले यहां मंडपिया में रहने वाले पवन प्रजापत के साथ शादी हुई थी। आशा अभी अपने ससुराल में थी। रविवार दोपहर आशा ने सिर में दर्द होने की बात कहकर सास को टेबलेट लेने भिजवा दिया। इसके बाद आशा ने कमरे में जाकर गले में साड़ी का फंदा डाला और पंखे के हुक से झूल गई। इसके चलते उसकी मौत हो गई। सास जब टेबलेट लेकर लौटी तो आशा फंदे पर झुलती मिली। यह देखकर उसकी चीत्कार फूट पड़ी। आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे। सूचना मिलने पर मंगरोप पुलिस भी वहां आ गई। फंदे से शव को उतरवाया कर मोर्चरी भिजवा दिया। पुलिस की सूचना पर डाबी से आशा के पिता, भाई सहित अन्य रिश्तेदार भी आ गये। इनकी मौजूदगी में पुलिस ने शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवा, शव सौंप दिया। पुलिस का कहना है कि खुदकुशी के कारण अभी सामने नहीं आये हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।