

बहरोड़। अखिल भारतीय ब्राह्मण परिषद की ओर से समाज के मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान समारोह 17 अगस्त को शहर के शक्ति रिसॉर्ट में आयोजित होगा। कार्यक्रम में 2024-2025 में कक्षा 10 एवं 12 में 75 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले स्टूडेंट्स, स्नातक व स्नातकोत्तर में 70 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले प्रतिभाशाली विद्यार्थियों का सम्मान किया जाएगा। संगठन के जिला महामंत्री डॉ. सौरव गौड़ ने बताया कि कार्यक्रम में समाज सेवियों, खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों व सरकारी नौकरियों में चयनित समाजबंधुओं का भी सम्मान किया जाएगा। समारोह में आवेदन की अंतिम तिथि 10 अगस्त है। न्यू राहुल मोबाइल पुराना बस स्टैंड, गणेश मोबाइल पुल के नीचे मेन चौराह्य व चिंटू गारमेंट कचहरी रोड पर मार्कशीट जमा की जा रही हैं।