
गुलाबपुरा। भारतीय घुड़सवारी महासंघ के तत्वावधान में राजस्थान घुड़सवारी संघ की ओर से डूंडलोद के आरईपीसी पोलो ग्राउंड पर घुड़सवारी की नेशनल एंड्योरेंस चैम्पियनशिप में रोमांचक मुकाबले हुए। पोलो ग्राउंड पर देश के विभिन्न हिस्सों से आए 40 घुड़सवारों व घोड़ों के साथ 60 किलोमीटर नेशनल एंड्योरेंस चैम्पियनशिप का मुकाबला हुआ। राजस्थान घुड़सवारी संघ के अध्यक्ष व चैम्पिशनशिप के संयोजक रघुवेंद्र सिंह डूंडलोद ने बताया कि चैम्पियनशिप में 20-20 किलोमीटर के 3 राउंड पूर्ण होने के बाद समापन हुआ। चैंपियनशिप में भीलवाड़ा के राइडर शांतनु व्यास ने इतिहास रचते हुए इंडिविजुअल गोल्ड और टीम गोल्ड दोनों कैटेगरी में एक साथ स्वर्ण पदक जीतकर बेस्ट राइडर का खिताब हासिल किया। शांतनु व्यास भीलवाड़ा के पहले ऐसे राइडर बने हैं जिन्होंने दोनों वर्गों में एकसाथ गोल्ड जीतने का गौरव पाया। देशभर के 100 राइडर्स के बीच उन्होंने रॉयल इक्वेस्ट्रियन अकादमी की घोड़ी “बिजली” पर सवारी करते हुए यह महत्वपूर्ण उपलब्धि दर्ज की।
योगेश त्रिवेदी (सुरभि) की रिपोर्ट

